30 साल 315 दिन- टेस्ट इतिहास के 5 बल्लेबाज जिन्होंने 50 से ज्यादा मैच खेले और उनका करियर सबसे लंबा र (Image Source: Google)
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के समापन के साथ ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। 188 टेस्ट मैच खेलने वाले एंडरसन का टेस्ट करियर 21 साल 51 दिन का रहा। आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने कम से कम 50 टेस्ट खेले हैं औऱ उनका करियर सबसे लंबा रहा।
विल्फ्रेड रोड्स
टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा करियर इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर विल्फ्रेड रोड्स का रहा, 30 साल 315 दिन। 1 जून 1899 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में टेस्ट डेब्यू किया और अपना आखिरी मैच अप्रैल 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेला। रोड्स ने इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट में 2325 रन बनाए, जिसमें 2 शतक औऱ 11 अर्धशतक जड़े। इसके अलावा गेंदबाजी में 127 विकेट अपने खाते में डाले।