Top 5 Bowlers in CWC (Image - Cricketnmore)
30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण खेला जाएगा। आज तक खेले गए सभी वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों ने जितना अच्छा प्रदर्शन किया उतना ही गेंदबाजों ने भी प्रभावित किया है। ऐसे में आइये आज जानते है आज तक हुए सभी वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।
ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है। मैक्ग्राथ ने 39 वर्ल्ड कप मैचों की 39 पारियों में कुल 71 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनकी इकॉनमी 3.96 रही तो वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट रहा है।



