Cricket Image for IPL Special: 5 गेंदबाज़ जिनकी बॉलिंग इकोनॉमी है सबसे बेस्ट, लिस्ट में शामिल है सिर (Best Bowling Economy Rates in IPL History)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इस सीज़न भी क्रिकेट फैंस को खूब चौके छक्के देखने को मिलेंगे, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 खिलाड़ियों के नाम जिनका आईपीएल इतिहास में सबसे बेहतर बॉलिंक इकोनॉमी रेट रहा है। इस लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल है।
5. सुनील नारायण (Sunil Narine)
कैरेबियाई स्टार गेंदबाज़ सुनील नारायण दुनिया के सबसे बेहतर स्पिन गेंदबाज़ों में से एक हैं। नारायण ने आईपीएल में भी अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है। इस दाएं हाथ के गेंदबाज़ का आईपीएल में इकोनॉमी रेट महज 6.63 का रहा है। यानी नारायण अपने एक ओवर में सिर्फ 6 से 7 रन खर्चे करते हैं। सुनील नारायण आईपीएल में कुल 148 मकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 152 विकेट चटकाए हैं।

