टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 क्रिकेटर
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों का लगातार अच्छा प्रदर्शन करना किसी चुनौती से कम नहीं है। ये और भी मुश्किल हो जाता है जब कोई बल्लेबाज टीम की बागडोर भी संभाल रहा हो। टेस्ट क्रिकेट
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों का लगातार अच्छा प्रदर्शन करना किसी चुनौती से कम नहीं है। ये और भी मुश्किल हो जाता है जब कोई बल्लेबाज टीम की बागडोर भी संभाल रहा हो। टेस्ट क्रिकेट में ऐसे कई दिग्गज हुए जिन्होंने कप्तानी के साथ-साथ अपनी टीम के लिए लगातार रन भी बनाये। ऐसे में आइये आज जानते है बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।
ग्रीम स्मिथ
Trending
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 109 मैचों में कप्तानी की जिसमें उन्होंने 47 की औसत से कुल 8659 रन बनाए है। बतौर कप्तान उन्होंने 25 शतक तथा 36 अर्धशतक जड़े और इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर 277 रन रहा।