Advertisement
Advertisement
Advertisement

जानिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के 5 सबसे बड़े स्कोर, इस टीम का रहा है दबदबा

टी-20 क्रिकेट के आगमन के बाद बल्लेबाजों की खेलने की  शैली में भी बदलाव आया है और  इसका असर टी-20 के बाद क्रिकेट के दूसरे सबसे छोटे प्रारूप वनडे इंटरनेशनल में भी देखने को मिला है।  पिछले कुछ सालों में

Advertisement
 Top 5 Highest ODI Team Score
Top 5 Highest ODI Team Score (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 12, 2018 • 03:54 PM

टी-20 क्रिकेट के आगमन के बाद बल्लेबाजों की खेलने की  शैली में भी बदलाव आया है और  इसका असर टी-20 के बाद क्रिकेट के दूसरे सबसे छोटे प्रारूप वनडे इंटरनेशनल में भी देखने को मिला है।  पिछले कुछ सालों में वनडे इंटरनेशनल में बल्लेबाजों ने जम कर रन बटोरे है और कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कुछ  रिकॉर्ड केवल वयक्तिगत बल्लेबाजों  के ही नहीं बल्कि पूरे टीम की भी  है। आइये आज हम जानते है वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी टीम द्वारा बनाये गए टॉप-5 सर्वाधिक स्कोर। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 12, 2018 • 03:54 PM

इंग्लैंड

Trending

इंग्लैंड के नाम वनडे क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा  रुन बनाने का रिकॉर्ड  है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम के मैदान पर दिनांक 30 अगस्त 2016 को 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए। इंग्लैंड के तरफ से एलेक्स हेल्स ने सर्वाधिक 171 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की टीम ये मैच 169 रनों से हार गयी।  देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

श्रीलंका

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम काबिज है। श्रीलंका ने 4 जुलाई , 2006 में नेदरलैंड्स के खिलाफ 9 विकेट के नुकसान पर 443 रुन बनाये। श्रीलंका के तरफ से बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने सबसे ज़्यादा 157 रुन बनाये। श्रीलंका ये मैच 195 रनों  से जीता। 

साउथ अफ्रीका 

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका की टीम है। साउथ अफ्रीका ने जोहनसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 जनवरी 2015 को 2 विकेट के नुकसान पर 439 रन बनाये। साउथ अफ्रीका के तरफ से  एबी डी विलियर्स ने ताबतोड़ 44 गेंदों में 149 रनों की पारी खेली।  साउथ अफ्रीका ये मैच 148 रनों से जीत गयी।       

साउथ अफ्रीका 

इस लिस्ट में चौथे पायदान पर भी साउथ अफ्रीका  ही  काबिज है। साउथ अफ्रीका ने जोहनेसबर्ग के मैदान पर 12 मार्च 2006 को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 9  विकेट पर 438 रन बनाकर असंभव सा लगने वाला मैच अपने नाम कर लिया। उस मैच में हर्शल गिब्ब्स ने सर्वाधिक 175 रनों की पारी खेली तो वही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी 164 रनों की पारी  खेली थी।

साउथ अफ्रीका

इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर  भी साउथ अफ्रीका की टीम  विराजमन है। साउथ अफ्रीका ने मुंबई में 25 अक्टूबर 2015 को भारत के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाये थे। साउथ अफ्रीका की तरफ से फाफ डू प्लेसी ने सबसे ज़्यादा 133 रुन बनाये। भारतीय टीम ये मैच 214 रनों से हार गयी।

WRITER: SHUBHAM SHAH
 

Advertisement

TAGS
Advertisement