Cricket Image for IPL 2023: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में सिर्फ (Most Runs in IPL)
Most Runs in IPL: दुनिया की सबसे बड़ी और मुश्किल लीग आईपीएल में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस टूर्नामेंट का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 काफी नजदीक है, ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 बल्लेबाज़ों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इन खिलाड़ियों में सिर्फ एक ही विदेशी खिलाड़ी शामिल है।
5. सुरेश रैना (Suresh Raina): चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज़ और मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाने वाले सुरेश रैना संन्यास लेने के बावजूद इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। चिन्ना थाला ने आईपीएल में 205 मुकाबलों में कुल 5528 रन बनाएं हैं। रैना के बैट से कैश रिच लीग में कुल 1 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं।

