Cricket Image for IPL इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्के, लिस्ट में दूसरा नाम सबसे चौंकाने वाला (Image Source: Google)
दुनिया की सबसे मशहूर टी-20 लीग आईपीएल अपने ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए जानी जाती है। मैदान पर जब खिलाड़ी के बल्ले से चौकों-छक्कों की बरसात होती है तो इस लीग के मुकाबलों का रोमांच दोगुना हो जाता है। आईपीएल 2021 की शुरूआत 9 अप्रैल से होने वाली है, ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस टूर्नामेंट में लगे 5 सबसे लंबे छक्कों के बारे में
एल्बी मोर्केल (Albie Morkel)
आईपीएल में सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका एल्बी मोर्केल के नाम है। मोर्केल ने आईपीएल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाज प्रज्ञान ओझा के खिलाफ 125 मीटल लंबा छक्का मारा था। उनका यह रिकॉर्ड 13 साल बाद भी कायम है।