Top-5 बैटर जिन्होंने WTC इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में नहीं है एक भी भारतीय खिलाड़ी (Top 5 Players With Most Runs In WTC History)
Top 5 Players With Most Runs In WTC History: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है।
5. बाबर आज़म (Babar Azam)
इस लिस्ट में नंबर-5 पर पाकिस्तान के सुपरस्टार बाबर आज़म मौजूद हैं। उन्होंने अपने देश के लिए WTC में अब तक 32 मैचों की 58 इनिंग में 2760 रन ठोकने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि इस दौरान उनका औसत 51.11 का रहा है और उन्होंने 8 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी बनाई है।