anil kumble (Google Search)
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका आगाज 6 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा। इस सीरीज में जो भी टीम विजय हो, उसकी जीत में गेंदबाज अहम किरदार निभाएंगे। आइए जानते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज।
अनिल कुंबले
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड महान स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों की 38 पारियों में 111 विकेट हासिल किए। इस दौरान एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 141 रन देकर 8 और एक मैच में 181 रन देकर 13 विकेट रहा।



