USA vice-captain Nezam Hafiz was the only cricketer to be killed in the 9/11 attacks (Image Source: Twitter)
11 सितंबर 2001 यानी 20 साल पहले अमेरिका पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को और इस भयावह हमले में 2,977 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी, जिसमें एक बेहतरीन क्रिकेटर भी शामिल था।
अमेरिका के उप-कप्तान रहे नेजाम हफीज (Nezam Hafiz) की इस आतंकी हमले में जान चली गई थी। हफीज वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावर वन की 94वीं मंजिल पर मार्श और मैकलेनन कंपनी में काम करते थे।
हफीज ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में छह और लिस्ट ए में तीन मैच खेले थे।