मांकड़ नाम तो सुना ही होगा.... टीम इंडिया के महान ऑलराउंडर वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) । इंटरनेशनल क्रिकेट में दशकों तक रन आउट के विवादास्पद तरीके से उनका नाम जोड़ा गया। लेकिन वीनू और उनके परिवार का रिश्ता भारतीय क्रिकेट के कई एतेहासिक पलों से भी जुड़ा रहा है। वीनू मांकड़ औऱ उनके बेटे अशोक मांकड़ (Ashok Mankad) भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली कई पिता-पुत्र की जोड़ी में से एक रहे।
वीनू भारत की पहली टेस्ट जीत और उनके बेटे अशोक इंग्लैंड में भारत की पहली टेस्ट और सीरीज जीत का हिस्सा रहे।
भारतीय टीम ने अपने टेस्ट इतिहास का पहला मुकाबला जून 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था, लेकिन पहली जीत के लिए करीब 20 साल का इंतजार करना पड़ा। भारत को टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत मिली फरवरी 1952 में। इस जीत के हीरो थे ऑलराउंडर वीनू मांकड़, जिन्होंने उस मैच में पहली पारी में 8 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे। उस मैच में भारत ने एक पारी और 8 रन से इंग्लैंड को मात दी थी।