Virat Kohli (IANS)
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 89 रन की पारी खेली। इस बेहतरीन पारी के दौरान कोहली ने कई विराट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, आइए डालते हैं एक नजर
बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन
विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सिर्फ 82 पारियों में कोहली ने यह मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 127 पारियों में बतौर कप्तान 5000 वनडे रन पूरे किए थे।


