Virat Kohli first Captain to Score 50+ in all Four ICC Tournaments (Image Source: Twitter)
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ महा-टक्कर में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 49 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वह पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में पहली बार आउट हुए हैं।
ऐसा करने वाले पहले कप्तान
कोहली सभी आईसीसी टूर्नामेंट में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान अर्धशतक जड़ने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं।
World Cup
— S H E B A S (@Shebas_10) October 24, 2021
Champions Trophy
World Test Championship
T20 Worldcup
Virat Kohli ~ 1st Captain to Score 50+ in all Four ICC Tournaments#INDvPAK