Advertisement

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक ठोककर की रिकॉर्ड्स की बारिश,ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ महा-टक्कर में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 49 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रनों की बेहतरीन...

Advertisement
Virat Kohli first Captain to Score 50+ in all Four ICC Tournaments
Virat Kohli first Captain to Score 50+ in all Four ICC Tournaments (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 24, 2021 • 10:01 PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ महा-टक्कर में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 49 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वह पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में पहली बार आउट हुए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 24, 2021 • 10:01 PM

ऐसा करने वाले पहले कप्तान

Trending

कोहली सभी आईसीसी टूर्नामेंट में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान अर्धशतक जड़ने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं।   

तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में दसवीं बार यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने नौ बार टी-20 वर्ल्ड कप में 50 प्लस स्कोर बनाया है।  

पहले भारतीय कप्तान

टी-20 वर्ल्ड कप में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान हैं। इससे पहले खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले छह संस्करण में एमएस धोनी भारत के कप्तान थे। 

पाकिस्तान की पिटाई

कोहली इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी खेली हैं। इस मामले में उन्होंने माइकल हसी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में दो बार अर्धशतक जड़े हैं। 

भारत के लिए दसवीं बार कमाल

टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा बार सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस टूर्नामेंट में वह 10वीं बार टीम के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा महेला जयवर्धने ने भी श्रीलंका के लिए 10 बार यह कारनामा किया है। क्रिस गेल इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। वह 12 बार इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं। 

पाकिस्तान के खिलाफ 500 रन

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 500 रन पूरे करने वाले कोहली पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ क्रमश: 16, 9, 78*, 22*, 36*, 107, 55*, 81*, 5, 77, 57 रनों की पारी खेली है।

Advertisement

Advertisement