Cricket Image for ये है विराट कोहली के 75 शतकों की पूरी लिस्ट, आईए खो जाते हैं पुरानी यादों में (Image Source: Google)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच बेशक ड्रॉ हो गया हो लेकिन ये मैच फैंस विराट कोहली के 75वें शतक के लिए हमेशा याद रखेंगे। विराट ने लगभग 40 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना 28वां शतक पूरा करके अपने अंतर्राष्ट्रीय शतकों की गिनती को 75 तक पहुंचा दिया। इस शतक के साथ वो महान सचिन तेंदुलकर के 100 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के थोड़ा और करीब पहुंच गए हैं और हो सकता है कि आने वाले कुछ सालों में वो इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ भी दें।
नवंबर 2019 के बाद से कोहली ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा है, तो हमने सोचा क्यों ना आपको उनके सारे 75 शतकों की यादों में ले जाया जाए। चलिए आपको उनके 75 अंतरराष्ट्रीय शतकों की पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं।
विराट कोहली के 75 अंतरराष्ट्रीय शतकों की पूरी लिस्ट: