Virat Kohli's knocks in ICC ODI tournament finals: विराट कोहली के करियर की पहचान रही है दबाव में निखरकर आना और अच्छा प्रदर्शन करना। इसलिए वह इस खेल के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार है। कोहली ने मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं औऱ 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल में उनसे एक और शानदार पारी की उम्मीद होगी। यह पांचवीं बार होगा जब वह किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहे हैं, आइए जानते हैं इससे पहले के चार फाइनल मेंक्या हुआ है।
2011 वर्ल्ड कप फाइनल
2011 वर्ल्ड कप कोहली का पहला आईसीसी वनडे टूर्नामेंट था, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में, 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 31 रन के कुल स्कोर तक सचिन तेंदुलकर औऱ वीरेंद्र सहवाग का विकेट गवा दिया छा। चौथे नंबर पर आए कोहली ने गौतम गंभीर (97) के साथ 83 रनों की साझेदारी करके भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला।