भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के सामनें सबसे बड़ा सवाल है कि कौना सा खिलाड़ी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेगा, जिसका जवाब उसे एशिया कप में ढूंढना होगा। 2019 वर्ल्ड कप से वनडे भारत के पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं रहा जो लगातार नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सके। कई दिग्गजों ने सलाह दी है कि आगामी वर्ल्ड कप में विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी पर बल्लेबाजी करें। बता दें कि कोहली इस फॉर्मेट में पहले भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं
नंबर 4 पर कोहली का रिकॉर्ड शानदार
कोहली का नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 39 पारियों में 55.21 की औसत और 90.66 की स्ट्राईक रेट से 1667 रन बनाए हैं। उन्होंने जो 46 वनडे शतक बनाए हैं, उसमें से 3 नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए आए हैं। हालांकि आखिरी बार उन्होंने तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले गए वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी।