ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की जीत तो सबसे बड़ी बात है ही पर टेस्ट में और भी कुछ ऐसा हुआ जिसका जिक्र क्रिकेट में हमेशा होता रहेगा। ये किस्सा है ब्रॉड का स्टंप्स के ऊपर रखी बेल्स को छेड़ना, उन्हें आपस में बदलना (स्टंप्स के एक सेट पर ही बाएं से दाएं) और संयोग से इसी के बाद फ़ौरन विकेट गिरना। पहली पारी में मार्नस लाबुशेन तो दूसरी पारी में टॉड मर्फी के साथ ये हुआ। ब्रॉड ने स्टंप्स पर रखी बेल्स की अदला-बदली को 'किस्मत बदलने' की एक कोशिश कह दिया पर और साथ में ये भी कहा कि नाथन लियोन भी तो ऐसा करते थे। क्या ये सच है?
इस मामले में लियोन का सबसे यादगार किस्सा ओल्ड ट्रैफर्ड, 2019- एशेज के चौथे टेस्ट का है। इंग्लैंड का स्कोर 163-2 और जो रूट एवं रोरी बर्न्स 138 रन की पार्टनरशिप कर चुके थे। तब लियोन ने नॉन-स्ट्राइकर स्टंप्स पर बेल्स स्विच कीं और बर्न्स सिर्फ 2 और रूट सिर्फ 3 और रन बनाने के बाद आउट हो गए।
अगर बेल्स को स्टंप्स से हटाने का कोई सबसे मजेदार किस्सा जानना है तो सीधे 1971 के इंग्लैंड-भारत टेस्ट पर जाना होगा। संयोग से तब भी टेस्ट ओवल में था और ये वही टेस्ट है जिसमें अजीत वाडेकर की टीम ने, इंग्लैंड के विरुद्ध, इंग्लैंड में पहली टेस्ट जीत हासिल की थी। इंग्लैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 101 पर आउट किया था।
Change of bails, Stuart Broad knows some tricks to take wickets pic.twitter.com/B7xFX9pffB
— Cricketopia (@CricketopiaCom) August 1, 2023
इस टेस्ट में जीत में एकनाथ सोलकर की भूमिका को बहुत याद किया जाता है- जो स्कोर कार्ड नहीं बताते, उसके लिए भी। जब वह टेस्ट टीम जीतने वाली को, कुछ साल पहले, मुंबई के नेहरू सेंटर में सम्मानित किया गया, तब तक सोलकर इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे लेकिन सोलकर वह क्रिकेटर थे जिनका उस प्रोग्राम में सबसे ज्यादा जिक्र हुआ।