आजकल युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से ज्यादा उनके पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) चर्चा में हैं। वैसे उन्हें युवराज वाले परिचय की कोई जरूरत नहीं क्योंकि उनकी अपनी भी एक पहचान है। 1 टेस्ट और 6 वनडे खेलने के अतिरिक्त फिल्म और कोचिंग करियर भी उनके प्रोफ़ाइल में हैं। इस सब के साथ वे अपनी कुछ विवादस्पद स्टेटमेंट के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। इस बार आपको योगराज सिंह के नाम के साथ जुड़ी एक घटना बताते हैं- ऐसी घटना जो दबी रह गई।
इसका जिक्र शुरू होता है योगराज सिंह के फ़िल्मी करियर से। क्रिकेट से फिल्म करियर बनाने की कोशिश तो कई क्रिकेटरों ने की पर कोई भी योगराज सिंह जैसा कामयाब नहीं रहा। 1983 में 'बटवारा' से पंजाबी फिल्म डेब्यू और उसके बाद ही बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा दोनों में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए। इसी दौर की घटना है ये।
एक बार योगराज सिंह ने एक फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा के वर्क परमिट के लिए अप्लाई किया। वीजा तो रिफ्यूज हुआ ही, अपनी वीजा एप्लीकेशन में गलत स्टेटमेंट के लिए उन पर 5 साल के लिए कनाडा में एंट्री का प्रतिबंध भी लगा दिया। क्या थी ये स्टेटमेंट और किस मामले में दी थी ये स्टेटमेंट?