हाल ही में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले। इस सीरीज में इस्तेमाल स्टेडियम के संदर्भ में दो ख़ास रिकॉर्ड बने। डार्विन में 17 साल के लंबे इंतजार के बाद कोई इंटरनेशनल खेले। डार्विन ने आखिरी बार 2008 में बांग्लादेश की मेजबानी की थी। मैके ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया। वनडे सीरीज की शुरुआत केर्न्स में हुई और फिर आख़िरी दो मैच (22 और 24 अगस्त को) मैके में खेले गए। यकीन मानिए, यहां के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना ने 33 साल बाद किसी वनडे मैच की मेजबानी की। एक और हैरान करने वाला रिकॉर्ड : ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार मैके में पुरुषों का इंटरनेशनल मैच खेला। हां, ये जरूर हुआ कि इस स्टेडियम में महिलाओं के तीन वनडे और दो टी20 मैच खेले गए।
तो ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में इससे 33 साल पहले जो एकमात्र वनडे मैच खेले थे, वह कौन सा था? यह 1992 वर्ल्ड कप में भारत-श्रीलंका मैच था और कई वजह से ये एक ऐतिहासिक और अनोखा मैच था।
इस वनडे पर आगे चर्चा से पहले, उन वजह को देखें जिनसे मैके की वनडे वेन्यू के तौर पर वापसी हुई। मैके शहर क्वींसलैंड स्टेट में है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी समुद्री तट पर बसा हुआ है। हालांकि क्रिकेट को अभी तक 2032 के ब्रिस्बेन ओलंपिक में शामिल किए जाने के लिए हरी झंडी नहीं मिली है, लेकिन क्वींसलैंड ने क्रिकेट की तैयारी शुरू कर दी है। खेलों के दिनों में, मैके के सुहाने मौसम को देखते हुए, मैके को क्रिकेट मैचों के लिए ख़ास वेन्यू में से एक मान रहे हैं। मैके को ऑस्ट्रेलिया की 'शूगर कैपिटल' भी कहते हैं।