RCB को चैंपियन बनाने वाली श्रेयंका पाटिल कौन हैं? रील्स में ठुमके लगाने से लेकर CPL में भी मचा चुकी (Image Source: Google)
महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी के लिए ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हो गया क्योंकि बैंगलोर की मेंस फ्रेंचाइजी ने 16 साल के आईपीएल इतिहास में एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है जबकि आरसीबी की महिला टीम ने दूसरे सीजन में ही खिताब जीतकर अपने फैंस को खुश होने का मौका दे दिया।
हालांकि, आरसीबी को चैंपियन बनाने में पूरी टीम ने अपना रोल निभाया लेकिन एक खिलाड़ी ऐसी भी थी जिसने ना सिर्फ फाइनल में अपना दम दिखाया बल्कि पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाज़ी से आरसीबी को आगे बनाए रखा। जी हां, हम बात कर रहे हैं 21 साल की श्रेयंका पाटिल की जिन्होंने फाइनल में 4 विकेट लेकर दिल्ली को मैच से बाहर कर दिया।