जब तक महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे तब तक मैच फिनिशर की कोई बात भी नहीं करता था क्योंकि धोनी ने इस रोल को अपना बना लिया था और उन्होंने कई मौकों पर अकेले दम पर टीम इंडिया को मैच जितवाकर ये साबित किया कि वो अपने समय के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर थे लेकिन जब से धोनी ने रिटायरमेंट ली है तभी से भारतीय टीम एक फिनिशर की तलाश में है और ये तलाश वर्ल्ड कप 2023 से कुछ दिन पहले तक भी जारी है।
टीम इंडिया के लिए ये जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को भी दी गई लेकिन ये दोनों भी इस जगह पर वो काम नहीं कर पाए जो धोनी किया करते थे। हार्दिक पांड्या तो इस समय फॉर्म के लिए इस कद्र जूझ रहे हैं कि मैच फिनिश करना तो दूर अगर वो बल्ले से रन बना दें तो वही बहुत होगा। वहीं, जडेजा ने टी-20 में तो ठीक-ठाक काम किया है लेकिन वनडे फॉर्मैट में उनकी परीक्षा होना बाकी है लेकिन सच तो ये है कि जडेजा को भी जितने मौके मिले हैं वो भी भारत के लिए मैच फिनिश करने में उतने सफल नहीं हो पाए हैं।
हालांकि, एक सच ये भी है कि टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा नंबर 6 या 7 पर ही खेलते दिखेंगे जिसका मतलब ये है कि उन्हें एक तरह से फिनिशर की भूमिका निभानी होगा और धोनी के अंडर खेलकर वो ये काम करना सीख भी चुके हैं लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि अकेले जडेजा धोनी की कमी को पूरा कर देंगे तो आप गलत हैं जडेजा को दूसरे छोर से भी एक साथी की जरूरत होगी क्योंकि वो निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करेंगे। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो जडेजा के साथ आगामी वर्ल्ड कप में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।


