ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए मशहूर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हैं लेकिन इस T20 टूर्नामेंट में कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब बल्लेबाजों ने खुद ही अपना विकेट गेंदबाज को गिफ्ट कर दिया यानी हिट विकेट आउट हो गए।
हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में मिशेल मैक्लानेघन की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में हिट विकेट हो गए। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल इतिहास में एक अनाचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। युवी आईपीएल में हिट विकेट होकर आउट होने वाले छठे खिलाड़ी हैं। आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ीयों पर जो आईपीएल में हिट विकेट हुए हैं।
# इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मुसावीर खोटे का जो साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए हिट विकेट हो गए।