Advertisement
Advertisement
Advertisement

युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर तोड़ा लसिथ मलिंगा का अनोखा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) चहल ने गुरुवार (11 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। चहल ने अपने कोटे के चार ओवर में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 12, 2023 • 14:19 PM
युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर तोड़ा लसिथ मलिंगा का अनोखा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर तोड़ा लसिथ मलिंगा का अनोखा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज (Image Source: Google)
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) चहल ने गुरुवार (11 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। चहल ने अपने कोटे के चार ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए और नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर को अपना शिकार बनाया।

तोड़ा लसिथ मलिंगा का अनोखा रिकॉर्ड

Trending


चहल के इस सीजन 12 मैच में 21 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल में पांच सीजन में 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने आईपीएल 2015,2016,2020,2022 और 2023 में 20 या उससे ज्यादा विकेट अपने खाते में डाले हैं। चहल ने इस मामले में दिग्गज गेंदबाज लसिम मलिंगा को पीछे छोड़ा। मलिंगा ने आईपीएल 2011,2012,2013 और 2015 में 20 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। 

सबसे ज्यादा विकेट

चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। चहल के 142 पारियों में अब 187 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 158 पारियों में 183 विकेट दर्ज हैं।

ऐसा करने वाले पांचवें गेंदबाज

लगातार दो आईपीएल मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले शादाब जकाती (2009), मुनफ पटेल (2012), एंड्रयू टाई (2018) और कागिसो रबाडा (2022) ने यह कारनामा किया था। 

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को 30 रन के कुल स्कोर पर जोस बटलर के रूप में पहला झटका लगा। जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की विजयी साझेदारी की। जिसके चलते राजस्थान ने 13.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर जीत हासिल की।

Also Read: IPL T20 Points Table

राजस्थान आईपीएल में सबसे तेज 150 या उससे ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पहले स्थान पर डेक्कन चार्जर्स की टीम पर है। 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में डेक्कन चार्जर्स की टीम ने सिर्फ 12 ओवर में 155 रन का लक्ष्य हासिल किया था।


Cricket Scorecard

Advertisement