Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 7 : वीर और ज़ारा आमनें-सामनें

26 मई (नई दिल्ली) ।  आईपीएल 7 का रोमांच अपने चरम पर है और अब ये और बढ़ जाएगा जब प्लेऑफ के क्वालिफायर 1 के मुकाबले में वीर और ज़ारा यानी शाहरूख खान (कोलकाता)  और प्रीति जिंटा (पंजाब) की टीमें

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 04:48 AM

26 मई (नई दिल्ली) ।  आईपीएल 7 का रोमांच अपने चरम पर है और अब ये और बढ़ जाएगा जब प्लेऑफ के क्वालिफायर 1 के मुकाबले में वीर और ज़ारा यानी शाहरूख खान (कोलकाता)  और प्रीति जिंटा (पंजाब) की टीमें आमनें-सामनें होंगी ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 04:48 AM

फिल्म वीर- ज़ारा में तो दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे लेकिन आज वीर और ज़ारा उस प्यार को भुलाकर इस मैच में एक दूसरे को हराना चाहेंगे । अब तक इस आईपीएल में में दो बार वीर और ज़ारा की टीम की टक्कर हुई है जिसमें से एक मैच वीर की टीम ने जीता और दूसरा मैच जारा की टीम के नाम रहा। अब देखना होगा की इस मुकाबले में वीर की जीत होती है या फिर ज़ारा की। जो भी हो यह मुकाबला बहुत दिलचस्प रहेगा

Trending

वीर की टीम (कोलकाता) : गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, जैक कैलिस, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार  यादव, रेयान टेन दशकाटे, मोर्न मोर्केल, पीयूष चावला, सुनील नरीन, उमेश यादव, मनविंदर बिसला, कुलदीप यादव, वीर प्रताप सिंह, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, सायन मंडल, पैट कमिंस, देवव्रत दास, शाकिब अल हसन, विनय कुमार

ज़ारा की टीम (पंजाब ) : वीरेंद्र सहवाग, मनदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मिशेल जॉनसन, ऋषि धवन, परविंदर अवाना, संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह, शॉन मार्श, चेतेश्वर पुजारा, गुरकीरत सिंह मान, मनन वोहरा, थिसारा परेरा, बेउरन  हेन्ड्रिक्स, करनवीर  सिंह, मुरली कार्तिक, शार्दूल ठाकुर, शिवम शर्मा, लक्ष्मीपति बालाजी, 

सौरभ शर्मा

 

Advertisement

TAGS
Advertisement