Chile arrives in Bhubaneswar for FIH Men's World Cup 2023. (Image Source: IANS)
भुवनेश्वर, 5 जनवरी चिली की पुरुष हॉकी टीम पहली बार हॉकी विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए गुरूवार को भुवनेश्वर पहुंच गयी जहां बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
फर्नांडो रेंज की अगुवाई वाली चिली की टीम अपने पहले विश्व कप को लेकर काफी रोमांचित है। चिली की टीम यहां अपनी अंतिम तैयारियां करेगी और फिर राउरकेला के लिए रवाना होगी जहां उसका पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से 14 जनवरी को होगा।
चिली विश्व कप के पूल सी में हॉलैंड, मलेशिया और न्यूजीलैंड के साथ है। चिली का 16 जनवरी को मलेशिया और 19 जनवरी को हॉलैंड से मुकाबला होगा।