ISSF Shooting: Abhinav, Gautami win Air Rifle Mixed Team gold at Junior World Championship (Image Source: IANS)
ISSF Shooting: भारत के अभिनव शॉ और गौतमी भनोट ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व चैम्पियनशिप जूनियर्स के दूसरे दिन 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इंवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने फ्रांस की ओशन मुलर और रोमेन औफ्रेरे की जोड़ी को 17-13 हराया।
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि यह प्रतियोगिता में भारत का तीसरा स्वर्ण था। उसकी झोली में अब तक एक रजत और दो कांस्य पदक भी आए हैं और पदक तालिका में वह दूसरे स्थान पर है।