Korea Open (Image Source: Google)
कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के जेनसन ब्रोक्सबी को शनिवार को 7-5, 6-4 से हराकर कोरिया ओपन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
चौथी सीड शापोवालोव ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 24 विनर्स लगाकर एक घंटे 35 मिनट में मैच समाप्त किया। उनका यह पांचवां टूर स्तर फाइनल और पिछले नवम्बर में स्टॉकहोम के बाद पहला फाइनल है।
शापोवालोव का फाइनल में जापान के योशिहितो निशिओका से मुकाबला होगा।
Also Read: Live Cricket Scorecard