National Beach Soccer Championship from Jan 26 in Gujarat. (Image Source: IANS)
अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) ने घोषणा की है कि नेशनल बीच सॉकर चैंपियनशिप 26 जनवरी से गुजरात में खेली जायेगी।
एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरन की मौजूदगी में एआईएफएफ ने सोमवार को फुटबॉल हाउस में पहली हीरो नेशनल बीच सॉकर चैंपियनशिप के ग्रुप और कार्यक्रम की घोषणा की।
शाजी ने इस अवसर पर कहा, हम इस प्रतियोगिता को लांच कर खुश हैं। हम गुजरात राज्य फुटबॉल संघ के इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने को लेकर शुक्रगुजार हैं। सूरत में होने वाली इस प्रतियोगिता में 20 टीमें हिस्सा लेंगी।