Riyadh's King Fahd International Stadium to host Santosh Trophy semis and final. (Credit : AIFF) (Image Source: IANS)
संतोष ट्रॉफी के लिए 76वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप का सेमीफाइनल और फाइनल पहली बार विदेश में आयोजित किया जा रहा है, जो 1 से 4 मार्च, 2023 के बीच रियाद में होगा। सऊदी अरब में गुरुवार को इसकी घोषणा की गई।
एआईएफएफ के महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरण ने एआईएफएफ की कार्यकारी समिति के सदस्य अविजीत पॉल और ओडिशा फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव के साथ संतोष ट्रॉफी के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर यह जानकारी दी।
डॉ. प्रभाकरन ने मीडिया को बताया कि एआईएफएफ और सऊदी अरब फुटबॉल फेडरेशन (एसएएफएफ) के बीच एक दिन पहले हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि प्रतिष्ठित किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करेगा।