विमेंस हॉकी इंडिया लीग: कोच सोफी गिर्ट्स ने एसजी पाइपर्स के युवा भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की (Image Source: IANS)
एसजी पाइपर्स की हेड कोच सोफी गिर्ट्स ने टीम की युवा भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की है। उन्होंने खिलाड़ियों की नैसर्गिक क्षमता और सोच को हॉकी इंडिया लीग 2025-26 से पहले टीम के लिए सकारात्मक पहलू बताया।
सोफी गिर्ट्स ने टीम की खिलाड़ियों इशिका और सुनीलिता टोप्पो की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि ये बिना डरे खेलती हैं और प्रयोग करने से नहीं डरती हैं। ये उनकी विशेष खूबी है।
उन्होंने कहा, "उनके खेल में रचनात्मकता है। आप इसे छीनना नहीं चाहते। आप इस खूबी में अपना कुछ जोड़ना चाहते हैं ताकि वे अपनी क्षमता को उच्चतम स्तर पर दोहरा सकें। अगर आप इन खिलाड़ियों को सही माहौल, सही सपोर्ट और समय देते हैं, तो वे बहुत आगे जा सकते हैं।"