78th Senior National Aquatic Championship begins with record-breaking performances (Image Source: IANS)
Senior National Aquatic Championship: भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम स्थित इनडोर एक्वेटिक सेंटर में रविवार को 78वीं सीनियर राष्ट्रीय एक्वेटिक चैंपियनशिप की धमाकेदार शुरूआत हुई। इवेंट 22 से 26 जून तक खेला जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर का ये प्रतिष्ठित आयोजन भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। चैंपियनशिप में देश भर से 400 से अधिक एथलीट और 100 तकनीकी अधिकारी भाग ले रहे हैं। ओडिशा के 7 पुरुष और 7 महिला तैराक इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
चैंपियनशिप का उद्घाटन रविवार शाम 4:30 बजे हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय तैराकी महासंघ के अध्यक्ष आर.एन. जयप्रकाश थे। मुख्य अतिथि ओडिशा के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज थे। इस अवसर पर ओडिशा के पारंपरिक दुलदुली बाजा की लयबद्ध धुनों का भी प्रदर्शन किया गया।