AIFF-FIFA academy to be launched on November 21 in Bhubaneswar (Image Source: IANS)

नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की विश्व स्तरीय अकादमी स्थापित करने की लंबे समय से प्रतीक्षित आकांक्षा आखिरकार 21 नवंबर को ओडिशा के भुवनेश्वर में वास्तविकता बन जाएगी।
एआईएफएफ की विज्ञप्ति के अनुसार, फीफा प्रतिभा विकास योजना के तहत शुरू की जाने वाली एआईएफएफ-फीफा अकादमी का उद्घाटन फीफा के वैश्विक फुटबॉल विकास प्रमुख आर्सेन वेंगर द्वारा किया जाएगा।