AIFF Mess: Will submit all proof to AFC soon, says ousted legal head Bhattacharjee (Image Source: IANS)
AIFF Mess:
![]()
नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के मुख्यालय फुटबॉल हाउस की एक महिला कर्मचारी ने कथित तौर पर अपने पुरुष सहकर्मी के खिलाफ 'उत्पीड़न' की मौखिक शिकायत दर्ज कराई है। एआईएफएफ के अपदस्थ कानूनी सलाहकार नीलांजन भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र लिखकर खेल के शासी निकाय के मुख्य कार्यालय में महिला कर्मचारियों के लिए "असुरक्षित वातावरण" पर गहरी चिंता व्यक्त की है।