Anantjeet Singh Naruka unstoppable as Raiza trumps Ganemat in national selection trials (Image Source: IANS)
Anantjeet Singh Naruka:

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस) एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता और राष्ट्रीय चैंपियन अनंतजीत सिंह नरूका को पुरुषों की स्कीट राष्ट्रीय चयन ट्रायल 1 में कोई विरोध नहीं मिला, जबकि रायजा ढिल्लों ने महिलाओं के स्कीट ट्रायल में राष्ट्रीय चैंपियन गनेमत सेखों को यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुक्रवार को हराया।