Asian Games: Anhika, Suthirtha script history, ensure India's first-ever medal in women's doubles (Image Source: IANS)
Asian Games:
हांगझोउ, 30 सितंबर (आईएएनएस। भारत की अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने शनिवार को हांगझोउ में एशियाई खेलों में महिला युगल टेबल टेनिस स्पर्धा में चीन की मौजूदा विश्व चैंपियन चेन वेंग और यिदी वेंग को क्वार्टरफाइनल मैच में हराकर देश के लिए ऐतिहासिक पदक सुनिश्चित किया।
चीन की अनुभवी दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी पर जीत ने भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया, जिससे उनका कांस्य पदक और भारत के लिए पहला टेबल टेनिस पदक भी पक्का हो गया।