Asian Games: Arjun Singh and Sunil Singh win bronze for India in Men's C-2 1000m canoeing (Ld) (Image Source: IANS)
Asian Games: भारत के अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने मंगलवार को एशियाई खेलों में पुरुषों की कैनो डबल 1000 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
फाइनल मुकाबले में 16 वर्षीय अर्जुन सिंह और 24 वर्षीय सुनील सिंह 3:53.329 के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
ये जोड़ी स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान (3:43.796) और रजत पदक विजेता कजाकिस्तान (3:49.991) से पीछे रहे।