Asian Games: Farmer's daughter from land-locked MP, Neha Thakur bags silver in sailing (Image Source: IANS)
Asian Games:
हांगझोउ, 26 सितंबर (आईएएनएस) मध्य प्रदेश की 17 वर्षीय नेहा ठाकुर ने मंगलवार को यहां निंगबो के एनबीएक्स सेलिंग सेंटर में गर्ल्स डिंगी - आईएलसीए4 में रजत पदक के साथ एशियाई खेलों की नौकायन प्रतियोगिता में भारत का खाता खोला।
12वीं पास छात्रा नेहा, जिसने बहुत कम उम्र में नेशनल सेलिंग स्कूल भोपाल, मध्य प्रदेश से नौकायन शुरू किया था, इस श्रेणी में 11 दौड़ के बाद थाईलैंड की नोपासोर्न खुनबूनजान के बाद दूसरे स्थान पर रही।