Asian Games: Fencer Bhavani Devi's campaign ends in women sabre individual quarterfinal (Image Source: IANS)
Fencer Bhavani Devi: भारतीय तलवारबाज सीए भवानी देवी का एशियाई खेलों में अजेय क्रम मंगलवार को महिलाओं की व्यक्तिगत साबरे स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में चीन के खिलाफ हार के साथ समाप्त हो गया।
भारतीय तलवारबाज मौजूदा एशियाई रजत पदक विजेता दुनिया की 11वें नंबर के खिलाड़ी शाओ याकी से 7-15 से हार गईं।
भवानी देवी ने छह मैचों की जीत के दम पर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।