Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत ने पुरुष और महिला स्पीड स्केटिंग रिले में जीता ब्रॉन्ज

Asian Games: भारतीय महिला स्पीड स्केटिंग टीम जिसमें संजना बथुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी राज शामिल हैं, एशियन गेम्स के 3000 मीटर रिले के फाइनल में 4:34.861 का समय लेकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Advertisement
IANS News
By IANS News October 02, 2023 • 11:48 AM
Asian Games: India win bronze medal in men's & women's 3000m relay team speed skating events
Asian Games: India win bronze medal in men's & women's 3000m relay team speed skating events (Image Source: IANS)

Asian Games:  भारतीय महिला स्पीड स्केटिंग टीम जिसमें संजना बथुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी राज शामिल हैं, एशियन गेम्स के 3000 मीटर रिले के फाइनल में 4:34.861 का समय लेकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

भारतीय टीम ने 4 मिनट और 34.861 सेकंड में दौड़ पूरी की, जिससे उन्हें तीसरा स्थान मिला। चीनी ताइपे ने 4 मिनट और 19.447 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि दक्षिण कोरिया ने 4 मिनट और 21.146 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता।

भारतीय पुरुष टीम का 3000 मीटर रिले स्‍पीड स्‍केटिंग स्‍पर्धा में आर्यनपाल सिंह घूमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धार्थ राहुल कांबले और विक्रम राजेंद्र इंगले ने प्रतिनिधित्‍व किया और (4:10.128) के समय में रेस पूरी कर तीसरा स्‍थान हासिल करते हुए ब्रॉन्‍ज मेडल जीता।

पुरुषों में भी चीनी ताइपे ने गोल्‍ड जीता, जिन्‍होंने (4:05.692) के समय में रेस पूरी की। वहीं साउथ कोरिया ने (4:05.792) के समय में रेस पूरी करके सिल्‍वर मेडल जीता।


Advertisement
Advertisement