Advertisement

हॉकी : भारतीय पुरुष टीम ने जीता स्वर्ण और ओलंपिक टिकट

Asian Games: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को पिछले चैंपियन जापान को 5-1 हराकर 19वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया और इसके साथ ही अगले साल के पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर किया।

Advertisement
IANS News
By IANS News October 06, 2023 • 17:46 PM
Asian Games: Indians men's hockey team clinch gold; secure Pris Olympic quota
Asian Games: Indians men's hockey team clinch gold; secure Pris Olympic quota (Image Source: IANS)

Asian Games:  भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को पिछले चैंपियन जापान को 5-1 हराकर 19वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया और इसके साथ ही अगले साल के पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर किया।

भारत की ओर से मनप्रीत सिंह ने 25वें मिनट, हरमनप्रीत सिंह ने 32वें और 59वें मिनट, अमित रोहिदास ने 36वें मिनट और अभिषेक ने 48वें मिनट में गोल दागे। जापान के लिए एकमात्र गोल तनाका ने 51वें मिनट में किया।

एशियन गेम्स में इससे पहले भारत के नाम 2018 में कांस्य पदक था।


Advertisement
Advertisement