Badminton: Ashwini-Tanisha pair wins women's doubles title at Guwahati Masters (Image Source: IANS)
Guwahati Masters:

गुवाहाटी, 10 दिसंबर (आईएएनएस) भारत की अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो ने रविवार को गुवाहाटी में फाइनल में चीनी ताइपे की सुंग शुओ यूं और यू चिएन हुई को रविवार को 21-13, 21-19 से हराकर गुवाहाटी मास्टर्स 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीता।