हरियाणा की बेटी नवनीत कौर से सीएम सैनी की खास मुलाकात, जीत पर दी बधाई (Image Source: IANS)
![]()
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हॉकी इंडिया लीग (वुमन) का खिताब जीतने वाली टीम एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर से संत कबीर कुटीर में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनीत को न सिर्फ टीम की जीत के लिए बधाई दी, बल्कि उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन की भी तारीफ की।
सीएम नायब सैनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर इस मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि हरियाणा की बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और अटूट संकल्प से यह मुकाम हासिल किया है। नवनीत का यह सफर सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य और देश के लिए गर्व का विषय है।