मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 'संडे ऑन साइकिल' के 56वें संस्करण का आयोजन किया गया। आयोजन में केंद्रीय युवा और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के साथ ही पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद शामिल हुए। कार्यक्रम में साइकिलिंग को फिटनेस के जरिए नेतृत्व और प्रदूषण के समाधान के तौर पर प्रमोट किया गया।
इस अवसर पर डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, "एक साल पहले जब 'संडे ऑन साइकिल' की शुरुआत हुई थी, तब पूरे देश में 240 स्थानों पर इसका आयोजन हुआ था। आज 15,000 से अधिक स्थानों पर 'संडे ऑन साइकिल' के माध्यम से युवा फिटनेस का संदेश दे रहे हैं। मुझे खुशी है कि हमारे साथ विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में भाग लेने आए हुए देश के युवा नेता जुड़े हैं। युवा देश के भविष्य हैं।"
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साइकिल हमें संतुलन सिखाती है। नेतृत्व में भी संतुलन बहुत जरूरी है। कब धैर्य रखना है, कब धीमे चलना है और कब तेज चलना है, हम साइकिलिंग से सीख सकते हैं। साइकिलिंग के साथ जुड़कर आप खुद को फिट रख सकते हैं। आप फिट होंगे, स्वस्थ होंगे, तभी देश को नेतृत्व दे पाएंगे।