दिल्ली हाफ मैराथन का शुभारंभ उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी (Image Source: IANS)
दिल्ली हाफ मैराथन के 20वें संस्करण का शुभारंभ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना करेंगे। एशिया की इस प्रमुख रोड रेस में 40,500 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित हाफ मैराथन का शुभारंभ रविवार को दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होगा।
इस दौड़ में कुल 260,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि होगी और दुनिया के कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय और भारतीय धावक इसमें भाग लेंगे। इसके अलावा, 58 मिनट और 53 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ने वालों को बोनस भी मिलेगा। 60 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने पर 2,000 अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त इनाम भी मिलेगा।
भारतीय एथलीटों में, 1 घंटे 30 सेकंड का नया रिकॉर्ड बनाने वाले धावक को 2 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।