Europe Tour: Indian jr. men’s hockey suffer 2-3 defeat against Germany (Image Source: IANS)
Europe Tour: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम यूरोप टूर के अपने चौथे मैच में जर्मनी से अंतिम मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-3 से हार गयी।
योगम्बर रावत और गुरजोत सिंह ने भारतीय टीम के लिए एक-एक गोल किया।
पहले क्वार्टर में काफी एक्शन देखने को मिला। भारतीय टीम के पास पेनल्टी कार्नर के जरिये बढ़त बनाने के मौके थे लेकिन दोनों टीमें एक-दूसरे के डिफेंस से पार नहीं पा सकीं। पहला क्वार्टर गोल रहित रहा।