Indian Super League: एफसी गोवा रविवार को शाम 7:30 बजे फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 सेमीफाइनल के दूसरे चरण में बेंगलुरू एफसी की मेजबानी करेगी, तो गौर्स का लक्ष्य दो गोल के अंतर को पाटकर जीत से फाइनल की राह बनाना होगा, क्योंकि उसे ब्लूज ने अपने घर में 2-0 से हराया था।
बेंगलुरू एफसी ने अपने पिछले दो प्लेऑफ मैचों में जीत के दौरान कोई गोल नहीं खाया है, जिससे कोच मैनोलो मार्क्वेज और उनके गौर्स चिंतित होंगे। लेकिन गोवा के अपने पिछले दो दौरों में ब्लूज को हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें वे यहां खेले गए पिछले मैच में गोल नहीं कर पाए थे। अगर ब्लूज आगामी मुकाबले में गोल करने में विफल रहते हैं, तो एफसी गोवा ऐसी तीसरी टीम बन जाएगी जिसके खिलाफ वे आईएसएल में लगातार तीन अवे मैचों में गोल से वंचित रहे।
गौर्स की प्लेऑफ चुनौती