FIFA and member associations must fight match-fixing together, says Gianni Infantino (Image Source: IANS)
Gianni Infantino:
![]()
नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस) फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने पहले फीफा इंटेग्रिटी समिट में कहा है कि मैच में हेरफेर का खतरा दूर नहीं हुआ है और इससे केवल तभी निपटा जा सकता है जब विश्व शासी निकाय और उसके सदस्य संघ (एमए) एकजुट होकर इससे लड़ेंगे।