FIH Pro League: Indian men's hockey team defeats reigning World Champion Germany 3-0 (Image Source: IANS)
FIH Pro League: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी को एफआईएच प्रो लीग के मुकाबले में शनिवार को 3-0 से हरा दिया।
ली वैली हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह (16'), सुखजीत सिंह (41') और गुरजंत सिंह (44') ने गोल किये। भारत ने इस लीग के अपने अंतिम चरण की सकारात्मक शुरुआत की।
दोनों टीमों ने पहले क्वार्टर में काफी एक्शन दिखाया। सुखजीत सिंह और मनदीप सिंह ने कुछ मौके बनाये जबकि गोलकीपर पीआर श्रीजेश जर्मनी के पेनल्टी कॉर्नरों के सामने चट्टान की तरह डटे रहे।