Former Indian Hockey stars undergo specialized coaching for uniformity in goalkeepers and drag-flick (Image Source: IANS)
Former Indian Hockey:
![]()
नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस) पूर्व हॉकी गोलकीपरों और ड्रैग-फ्लिकरों ने देश भर में कोचिंग पद्धतियों को मानकीकृत करने और हॉकी प्रतिभा की अगली पीढ़ी को पोषित करने के लिए साई बेंगलुरु में हाई-परफॉर्मेंस निदेशक हरमन क्रूज के संरक्षण में गहन प्रशिक्षण लिया।