Free Photo, Kabaddi World Championship in Lahore is unauthorised: World Body (Image Source: IANS)
Kabaddi World Championship: निर्भय हठूरवाला की मौत की खबर से कबड्डी जगत में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस जांबाज खिलाड़ी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है।
कबड्डी के जांबाज रेडर नानक और एकम के बड़े भाई निर्भय हठूरवाला के निधन की खबर ने न केवल उनके परिवार वालों को बल्कि सभी को झकझोर दिया। जानकारी के अनुसार, निर्भय को सोते समय दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि डेढ़ दशक पहले मालवे इलाके के ये तीनों भाई एक साथ खेलते थे और विरोधी टीमों के लिए काल थे।
निर्भय शुरू से ही एक मजबूत रेडर था। जब उनका समय चल रहा था, तो वह बड़े-बड़े सूरमाओं और दिग्गज टीमों को धूल चटाने में माहिर थे। अपने क्षेत्र के मशहूर कबड्डी स्टार निर्भय को खेलते देखने के लिए उनके चाहने वाले बड़ी संख्या में पहुंचते थे।